ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 14 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त - Dr. Santosh Upadhyay

दिल्ली से सटे नोएडा में ककराला और याकूबपुर गांव के जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया और 14 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

illegal construction
नोएडा प्राधिकरण
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अवैध कब्जे पर आज प्राधिकरण का बुलडोजर चला और अधिसूचित क्षेत्र में से कॉलोनियों का निर्माण को ध्वस्त किया गया. गांव ककराला खबासपुर में खसरा नंबर 391 और 401 में तकरीबन 7 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था.

वहीं याकूबपुर गांव के खसरा नंबर 104, 105 और 107 में तकरीबन 6800 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी और कुछ हिस्से में अस्थाई चारदीवारी कर अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया गया था.

अतिक्रमण पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

60 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त

संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तकरीबन 14 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये आंकी गई है. गांव याकूबपुर में अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर कृषकों को पांच फीसदी विकसित आबादी भूखंडों का आवंटन किया जाएगा.

बता दें कि नियमों के मुताबिक नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण नोएडा प्राधिकरण के अनुमति के बिना नहीं हो सकती है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अनाधिकृत और अवैध निर्माण प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.

अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार वीर सिंह, तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार कल्पना सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्कल 7, पुलिस निरीक्षक डीपी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तनैत थे.

नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अवैध कब्जे पर आज प्राधिकरण का बुलडोजर चला और अधिसूचित क्षेत्र में से कॉलोनियों का निर्माण को ध्वस्त किया गया. गांव ककराला खबासपुर में खसरा नंबर 391 और 401 में तकरीबन 7 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था.

वहीं याकूबपुर गांव के खसरा नंबर 104, 105 और 107 में तकरीबन 6800 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी और कुछ हिस्से में अस्थाई चारदीवारी कर अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया गया था.

अतिक्रमण पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

60 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त

संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तकरीबन 14 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये आंकी गई है. गांव याकूबपुर में अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर कृषकों को पांच फीसदी विकसित आबादी भूखंडों का आवंटन किया जाएगा.

बता दें कि नियमों के मुताबिक नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण नोएडा प्राधिकरण के अनुमति के बिना नहीं हो सकती है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अनाधिकृत और अवैध निर्माण प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.

अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार वीर सिंह, तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार कल्पना सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्कल 7, पुलिस निरीक्षक डीपी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तनैत थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.