नई दिल्ली/ नोएडा: गौतम बुद्ध नगर ज़िला प्रशासन ने वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर दादरी तहसील के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई की है. ज़िला प्रशासन ने थर्माकोल की भट्टी को पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को जेल भी भेजा गया है.
एक्शन में विभाग
वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर विभागीय अधिकारी एक्शन में है.तहसीलदार दादरी राकेश जयन्त और उनके सहयोगी अधिकारियों ने अभियान चलाया. जिसके अंतर्गत थर्माकोल की भट्टी को पकड़ा गया है. बिसरख थाने में एफ़आईआर की गई दर्ज कर दी गई है और 3 लोगों को जेल भेजा गया है.
तहसील दादरी के तिगरी क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे थरमोकोल को गलाने की भट्टी चलाई जा रही थी, जिसके विरुद्ध यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. राजस्व विभाग की टीम में तहसीलदार दादरी राकेश जयंत और क्षेत्रीय लेखपाल डिंपल यादव ने कार्रवाई की है.
उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से तहसील के अधिकारियों द्वारा निरंतर अभियान चलाकर आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.