नई दिल्ली/नोएडा: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच कई भारतीय छात्र और लोग ऐसे हैं, जो इस माहौल में फंसे हुए हैं. इस कारण न सिर्फ इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि भारत में बैठे इनके परिवार और परिजन भी चिंतित हैं. यह सभी अपने बेटे-बेटियों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. भारत सरकार भी लगातार यूक्रेन में फंसे छात्रों और प्रवासी भारतीयों को वतन वापसी कराने का प्रयास कर रही है.
इसी कड़ी में शनिवार देर रात से ही भारत सरकार की स्पेशल फ्लाइट्स यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत ला रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 411 लोग भी आने हैं. यूक्रेन से भारत लौट रहे इन लोगों में करीब सात लोग गौतमबुद्ध नगर के हैं. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन को दिल्ली पहुंच रहे इन छात्रों को रिसीव कर उनके गंतव्य स्थल तक निशुल्क पहुंचाने का निर्देश दिया है. राहत आयुक्त एवं सचिव उत्तर प्रदेश की ओर से गौतमबुद्ध नगर जिलाअधिकारी सुहास एलवाई को फोन कर यूक्रेन से भारत लौट रहे लोगों को घर तक पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया है. गौतमबुद्ध नगर जिलाअधिकारी सुहास एलवाई ने जारी निर्देश के अनुसार, टीम का गठन कर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया है. साथ ही जिलाधिकारी के कोऑर्डिनेशन से शासन को स्थिति से अवगत भी कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को यूक्रेन से भारत लौटने वाले लोगों को घर तक निशुल्क पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बताया गया है कि इस पर आने वाले खर्च का भुगतान राहत कार्यालय उत्तर प्रदेश से होगा. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद यूक्रेन में फंसे जिले के अन्य नागरिकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है. साथ ही उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों की टीम के मोबाइल नबंर भी दिये गए हैं, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर हैं: बलराम सिंह (अपर जिला अधिकारी)-7897240672, अंकित वर्मा (डिप्टी कलेक्टर) - 8285179367, प्रशांत तिवारी (एआरटीओ)- 9415673714.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप