नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-20 क्षेत्र के अट्टा पीर के पास एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार रोकना भारी पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जैसे ही रेड लाइट जंप कर रही कार को रुकने का इशारा किया. चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर आ गया. चालक ने कार आगे बढ़ा दी. इसको देखकर पुलिसकर्मियों द्वारा अगले चौराहे के पुलिसकर्मियों को सूचित किया गया. पुलिसकर्मियों ने अगले चौराहे पर बैरियर लगाकर कार रोकने की कोशिश की, तो कार चालक ने बैरियर में टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक को पकड़ लिया गया. पीड़ित ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहं, कार को सीज कर दिया गया है.
नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार ड्यूटी कर रहे थे. उसी समय हरियाणा के सिरसा का रहने वाला आरोपी गुरजीत सिंह कार से गुजर रहा था. आरोपी मारुति 800 से अट्टा पीर पर रेड लाइट तोड़ते आगे बढ़ा. ड्यूटी पर तैनात प्रशांत कुमार ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इससे वह कार के बोनट पर आ गये. आरोपी को अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से रजनीगंधा चौक पर बैरियर लगाकर पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को लगी गोली, साथी फरार
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-20 में धारा 279/332/337/307 आईपीसी व 184 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.