ETV Bharat / city

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ेगी एक्वा मेट्रो, तैयारियां पूरी

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक्वा रूट मेट्रो की तैयारी पूरी कर ली है. एक्वा मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसको लेकर रेड स्टीकर मार्क किए गए हैं. स्टेशन पर प्रवेश के दौरान यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

Aqua Route Metro
एक्वा रूट मेट्रो की तैयारी पूरी
author img

By

Published : May 17, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन 3 की अवधि रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. इसी बीच नए स्वरूप में लॉकडाउन 4 का सभी को इंतजार है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन पार्ट-4 को रियायतों का लॉकडाउन बताया था. इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक्वा रूट मेट्रो की तैयारी पूरी कर ली है.

एक्वा रूट मेट्रो की तैयारी पूरी

'लगेगा 1 हजार रुपये का जुर्माना'

एक्वा मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसको लेकर रेड स्टीकर मार्क किए गए हैं. एनएमआरसी ने यात्रियों के लिए सख्त नियम भी बनाएं हैं. जिसमें आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगी. मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के दौरान यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन किया जाएगा. यात्रियों के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप चेक की जाएगी. गुटखा थूकने पर 500 रुपये और 1 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है. यात्रियों की एंट्री के वक्त जगह-जगह रेड स्टीकर से मार्किंग की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके.


हरि झंडी का इंतजार

फिलहाल एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएमआरसी के एक्वा रूट पर पूरी तैयारी कर ली गई है. शासन का आदेश मिलने पर इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन 3 की अवधि रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. इसी बीच नए स्वरूप में लॉकडाउन 4 का सभी को इंतजार है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन पार्ट-4 को रियायतों का लॉकडाउन बताया था. इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक्वा रूट मेट्रो की तैयारी पूरी कर ली है.

एक्वा रूट मेट्रो की तैयारी पूरी

'लगेगा 1 हजार रुपये का जुर्माना'

एक्वा मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसको लेकर रेड स्टीकर मार्क किए गए हैं. एनएमआरसी ने यात्रियों के लिए सख्त नियम भी बनाएं हैं. जिसमें आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगी. मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के दौरान यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन किया जाएगा. यात्रियों के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप चेक की जाएगी. गुटखा थूकने पर 500 रुपये और 1 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है. यात्रियों की एंट्री के वक्त जगह-जगह रेड स्टीकर से मार्किंग की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके.


हरि झंडी का इंतजार

फिलहाल एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएमआरसी के एक्वा रूट पर पूरी तैयारी कर ली गई है. शासन का आदेश मिलने पर इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.