नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस नें गाड़ियों में सवारी बैठाकर उनके साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच अंतरराज्यीय लुटेरों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 128 के पास से गिरफ्तार किया है. सवारी को बैठाकर हथियार के बल पर एटीएम से रुपये निकलवाकर लूटपाट करते थे आरोपी.
सवारियों के साथ करते थे लूटपाट
नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 5 अभियुक्त को शाहपुर गोवर्धनपुर सेक्टर 128 तिराहे पर पार्क के पास थाना एक्सप्रेस वे नोएडा से गिरफ्तार किया गया. लुटेरों के कब्जे से 02 कार, 05 किलो 500 ग्राम गांजा, 25000 रुपये नगद व अवैध हथियार बरामद हुआ है. आरोपी पूर्व की घटनाओं में भी जेल जा चुके है .
एनसीआर में करते थे वारदात
जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. यह पहले गाड़ियों में सवारी बैठाकर आते हैं और फिर उनके साथ मारपीट करने के बाद उनसे जबरन एटीएम से पैसे निकलवाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: बेखौफ बदमाशों ने सब्जी लेने आए इंजीनियर की लूटी कार
पकड़े गए आरोपियों में दिलीप कुमार खोडा कॉलोनी गाजियाबाद, मनीष कुमार निवासी त्रिलोकपुरी टी हट झोपडी, शिवम निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली नगर, विक्रम निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली और सागर निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली है.