नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर सहित एनसीआर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. भर्ती मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है.
पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में कुल पांच कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं 11 लोग स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या दो दर्जन से भी कम है. जिले में कुल केस की संख्या 63060 है, जिनमें से 62572 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Noida Corona: 24 घंटे में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 हुए ठीक
जिला अधिकारी ने लोगों से की अपील
जिला अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं और कोरोना वायरस से फैली महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं.