नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार कम हो रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना का 1 नया केस सामने आया है. साथ ही अलग-अलग अस्पतालों से 33 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 28 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
कुल मिलाकर अब तक जिले में 63 हजार 55 कोरोना केस सामने आए हैं. जिनमें से 62 हजार 561 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. जिले में अब तक कोरोना से मौत की संख्या 467 है.
ये भी पढें: दिल्ली: 24 घंटे में 93 कोरोना केस और 4 मौतें, रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर पर
गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ विभाग , जिला प्रशासन, पुलिस विभाग , प्राधिकरण सहित तमाम उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जिले में बेहतर काम किया जा रहा है. साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समुचित और पर्याप्त दवाइयां दी जा रही है.