नई दिल्ली/नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 22 के एक गांव में नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि पिता की उम्र के एक शख्स ने 10 साल की बच्ची से छेड़खानी की. पीड़ित बच्ची का पिता लंबे समय से बीमार है. वह बिस्तर पर पड़ा रहता है. आरोपी शिवकुमार पीड़ित के बीमार पिता को देखने के बहाने घर अक्सर आता रहता था. आरोप है कि घर में बच्ची को अकेली पाकर उसने कई बार छेड़खानी की.
बीते दिन छेड़खानी की घटना के बाद पीड़िता ने अपनी सहेली को आपबीती बताई. जिसके बाद परिवार वालों को आरोपी की करतूत का पता चला. पीड़िता के मुताबिक अक्सर वह घर में आता था और छेड़खानी करता था. आरोपी शिवकुमार अलीगढ़ के खैर इलाके के निसूजा गांव का रहने वाला है. वह नोएडा में पीड़िता के पड़ोस में किराए के मकान में रहता है.पीड़िता की मां ने नोएडा के सेक्टर 24 थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को नोएडा के सेक्टर 22 इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : आजादपुर मंडी में गंदगी का बसेरा, जर्जर शौचालय बना नशेड़ियों का डेरा, आए दिन होती है लड़कियों से छेड़खानी
नोएडा के एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाला शिवकुमार घर में अकेली पाकर अक्सर छेड़खानी करता था. बीती 11 नवंबर को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराया. जिसके बाद पलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप