ETV Bharat / city

दिव्यांग कराटे चैंपियन को NEA ने 'उज्ज्वल भविष्य के लिए' दी स्कूटी - Divyang Karate Champion lori

NEA की ज्वाइंट रजिस्ट्रार नीरू शर्मा ने बताया की नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन की तरफ से कराटे चैंपियन लारी को स्कूटी दी गई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है. उन्होंने बताया कि NEA समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहा है.

NEA gift scooty
दिव्यांग कराटे चैंपियन को NEA का तोहफा
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:40 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूटी दी ताकि दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को पढ़ाई और कराटे की ट्रेनिंग में कोई समस्या ना हो. एक हादसे में कराटे चैंपियन लारी अपना एक पैर गवां बैठी थीं. ऐसे में NEA ने उन्हें आर्थिक मदद की और अब स्कूटी देकर उनके सपनों को पंख लगाने का काम किया है.

दिव्यांग कराटे चैंपियन को NEA का तोहफा

'उज्ज्वल भविष्य के लिए NEA साथ'

NEA की ज्वाइंट रजिस्ट्रार नीरू शर्मा ने बताया की नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन की तरफ से कराटे चैंपियन लारी को स्कूटी दी गई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है. उन्होंने बताया कि NEA समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहा है.

दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्कूटी दी जानी थी लेकिन कोरोना के चलते कार्यक्रम को निरस्त किया गया.

'हालातों से लड़ाई कर जीत हांसिल करें'

कराटे चैंपियन लारी ने कहा कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा समय के साथ लड़ाई कर जीत हासिल करनी चाहिए. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहना चाहिए और उन्हें हासिल करने के लिए कार्य करना चाहिए.



इससे पहले भी NEA ने कराटे चैंपियन लारी की पढ़ाई के दौरान आर्थिक मदद की और अब स्कूटी देकर उसे सपनों को पंख लगाने का काम किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूटी दी ताकि दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को पढ़ाई और कराटे की ट्रेनिंग में कोई समस्या ना हो. एक हादसे में कराटे चैंपियन लारी अपना एक पैर गवां बैठी थीं. ऐसे में NEA ने उन्हें आर्थिक मदद की और अब स्कूटी देकर उनके सपनों को पंख लगाने का काम किया है.

दिव्यांग कराटे चैंपियन को NEA का तोहफा

'उज्ज्वल भविष्य के लिए NEA साथ'

NEA की ज्वाइंट रजिस्ट्रार नीरू शर्मा ने बताया की नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन की तरफ से कराटे चैंपियन लारी को स्कूटी दी गई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है. उन्होंने बताया कि NEA समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहा है.

दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्कूटी दी जानी थी लेकिन कोरोना के चलते कार्यक्रम को निरस्त किया गया.

'हालातों से लड़ाई कर जीत हांसिल करें'

कराटे चैंपियन लारी ने कहा कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा समय के साथ लड़ाई कर जीत हासिल करनी चाहिए. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहना चाहिए और उन्हें हासिल करने के लिए कार्य करना चाहिए.



इससे पहले भी NEA ने कराटे चैंपियन लारी की पढ़ाई के दौरान आर्थिक मदद की और अब स्कूटी देकर उसे सपनों को पंख लगाने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.