नई दिल्ली/नोएडा: देश भले ही तरक्की कर डिजिटल इंडिया बन जाए, लेकिन करोड़ों की ठगी और जालसाजी और महिलाओ की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाला नटवर लाल आज भी बेखौफ होकर शहर में घूम रहा है.
अदालत के आदेश के बावजूद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. पीड़िताओं का आरोप है कि पहले तो पुलिस ने कहा की कि अफेयर करना कोई कानूनी रूप से जुर्म नहीं है. बाद में ये कह कर मज़ाक बनाया कि जज साहब तो रिटायर हो गए हैं, और जाते-जाते इतनी धाराएं लगा गए हैं.
मामला मीडिया में आने के बाद अब पुलिस महकमा FIR दर्ज कराने की बात कर रहा है. दरअसल राहुल चमोला नाम के शख्स पर तीन महिलाओं के यौन शोषण समेत NCR के सैकड़ों लोगों से 100 करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप लगा है.
राहुल चमोला ने करीब 25 साल पहले एक महिला से शादी की थी. वह महिला अब न्याय के लिए पुलिस और अदालत के चक्कर लगा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष-1994 में हुई थी, तब उसका पति राहुल चमोला बेरोजगार था.
शादी के बाद से ही राहुल चमोला का रंग ढंग बदलने लगा. वह लोगों को अधिक कमाई का लालच देकर पैसे लेता था. उन पैसों से वह लॉटरी खेलता था, तब उधार देने वाले घर तक आते थे और ज़लील करते थे.
पीड़ित महिला के साथ एक और पीड़िता यानि राहुल चमोला की दूसरी पत्नी भी है. दूसरी महिला से शादी के समय वह राहुल ने अपना नाम बदलकर राघव शर्मा रख लिया, उसके पेपर नकली थे, लेकिन उसके फिंगर प्रिंट असली थे. दिलचस्प है कि कानून के खिलाफ होने के बावजूद वह शादी सरकारी दफ्तर में रजिस्टर्ड हो गई.
फिलहाल वह रीना नाम की तीसरी पत्नी के साथ रहता है. पहली पत्नी का कहना है कि हफ्ते में पांच दिन वह रीना के साथ और दो दिन उसके साथ रहता है. उस दो दिन में ही वह बहुत अधिक प्रताड़ित करता है. रीना से शादी की जानकारी करीब डेढ़ साल पहले हुई, तब पता चला कि उसके भी दो बच्चे हैं.
बिल्डर प्रोजेक्ट की शुरुआत
राहुल चमोला की पहली पत्नी ने बताया कि आठ साल पहले राहुल चमोला ने एक बिल्डर प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. उसमें उसने एक स्कीम निकाली कि जो भी उसमें पैसे लगाएगा, उसे मोटा मुनाफा होगा.
इस स्कीम में उसके स्टॉफ और हर जानने वालों ने घर और जमीन बेचकर पैसे लगा दिए. कुछ महीने तक तो उसने वादे के मुताबिक लोगों को पांच फीसदी के हिसाब से ब्याज का भुगतान किया.उसके बाद उसने अपने को दिवालिया घोषित करने की शुरुआत कर दी. पीडि़ता का कहना है कि राहुल 100 करोड़ से अधिक का देनदार है. उसने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है.
पीड़िता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के करतूतों की शिकायत कई बार पुलिस से की लेकिन उसके पैसे और रसूख के आगे पुलिस नतमस्तक रही और कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं राहुल ने उलटा उस पर अपने और अपनी मां को तंग करने की शिकायत दर्ज करा दी.
पीड़िता ने यह भी दावा किया कि राहुल चमोली के कारनामों में उसकी मां भी सहभागी है. इस बात का उसके पास पुख्ता सबूत है. पुलिस ने पहले तो उसका मज़ाक बनाया. मामला मीडिया में उजागर होने के बाद अब पुलिस महकमा FIR दर्ज कराने की बात कर रहा है.