ETV Bharat / city

ठेला लगाने वाले युवक की हत्या, चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीते शनिवार को नोएडा सेक्टर 93 में सब्जी का ठेला लगाने वाले दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौके पर उसकी मौत हो गई.

murder case of hawkers boy in noida
चाकू से किया हत्या
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:19 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अक्सर छोटे-छोटे झगड़े पर विवाद इस कदर बढ़ जाता है कि जान लेने तक की नौबत आ जाती है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र से सामने आया है, जहां ठेला लगाने को लेकर दो युवकों में इस कदर विवाद बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने थाने पर घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक को जहां गिरफ्तार किया, वहीं उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद किया.


मृतक के भाई नासिर ने बीते शनिवार पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई कासिम जिसका उम्र 21 वर्ष थी. सब्जी का ठेला पैठ बाजार सेक्टर 93 नोएडा में लगाता था. 20 अगस्त को पड़ोस में ठेला लगाने वाले फरमान से फल कारोबार को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर फरमान ने उसके भाई कासिम को चाकू मार घायल कर दिया. घायल कासिम की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई.

डीसीपी हरीश चंदर

यह भी पढ़ें:- वेस्ट जिले में बीता सप्ताह रहा अपराधों भरा, दो साल के मासूम की हत्या से लोग थे स्तब्ध


इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि सब्जी का ठेला लगाने वाले दो युवकों के बीच ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक ठेले वाले ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. अधिक खून बहने के चलते घायल की मौत हो गई. आगे उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू रंजित पैठ बाजार सेक्टर 93 नोएडा से बरामद किया गया है. बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फेस-2 नोएडा में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें:- स्पेशल स्टाफ टीम ने तस्कर को दबोचा, 30 कार्टन शराब बराम

नई दिल्ली/नोएडा: अक्सर छोटे-छोटे झगड़े पर विवाद इस कदर बढ़ जाता है कि जान लेने तक की नौबत आ जाती है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र से सामने आया है, जहां ठेला लगाने को लेकर दो युवकों में इस कदर विवाद बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने थाने पर घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक को जहां गिरफ्तार किया, वहीं उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद किया.


मृतक के भाई नासिर ने बीते शनिवार पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई कासिम जिसका उम्र 21 वर्ष थी. सब्जी का ठेला पैठ बाजार सेक्टर 93 नोएडा में लगाता था. 20 अगस्त को पड़ोस में ठेला लगाने वाले फरमान से फल कारोबार को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर फरमान ने उसके भाई कासिम को चाकू मार घायल कर दिया. घायल कासिम की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई.

डीसीपी हरीश चंदर

यह भी पढ़ें:- वेस्ट जिले में बीता सप्ताह रहा अपराधों भरा, दो साल के मासूम की हत्या से लोग थे स्तब्ध


इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि सब्जी का ठेला लगाने वाले दो युवकों के बीच ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक ठेले वाले ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. अधिक खून बहने के चलते घायल की मौत हो गई. आगे उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू रंजित पैठ बाजार सेक्टर 93 नोएडा से बरामद किया गया है. बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फेस-2 नोएडा में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें:- स्पेशल स्टाफ टीम ने तस्कर को दबोचा, 30 कार्टन शराब बराम

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.