नई दिल्ली/नोएडा: बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है. रुझान एक बार फिर से इशारा कर रहे हैं कि एनडीए बढ़त पर है. ऐसे में बिहार चुनाव पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने रुझानों पर खुशी जताई है.
सांसद और विधायक ने एक स्वर में कहा कि यह वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, विकास कार्य और जनता हित की योजनाओं पर मिले हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं उदित राज के EVM पर सवाल पर भी सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि वह इस EVM की मदद से सांसद बने थे.
'150 सीटों से बनाएंगे सरकार'
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा के रुझानों के अनुरूप एक बार फिर से बिहार की जनता ने सुशासन को भ्रष्टाचार रहित शासन और बिहार में जंगलराज ना आए प्रधानमंत्री के आवाहन पर बिहार की जनता ने वोट दिया है. जदयू के नेता नीतीश कुमार के सुशासन को और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को देखते हुए बिहार की जनता ने वोट दिया है. गौतमबुद्ध नगर के सांसद आश्वस्त दिखे और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 150 सीटों के साथ बिहार में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. वहीं सांसद ने कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि EVM पर सवाल उठाना ठीक नहीं और उदित राज को यह भूलना नहीं चाहिए कि वह इस ईवीएम की मदद से सांसद भी बने थे.
'EVM पर सवाल उठना ठीक नहीं'
नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने यूपी के उपचुनाव पर कहा कि यूपी में योगी सरकार 4 वर्षों से जनता के हितों में काम कर रही थी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी आश्वस्त है कि उपचुनाव के नतीजे पक्ष में रहेंगे. ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह पहले से ही स्पष्ट है कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनी वहां पर ईवीएम पर सवाल उठते रहे. ऐसे में इस पर ज्यादा सोचने-विचारने की बात नहीं है.