नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-44 स्थित नामी स्कूल में तैनात महिला सिक्योरिटी गार्ड ने अपने दो सहकर्मियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई महीने से दुष्कर्म कर रहे थे.
फिलहाल कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने महिला सिक्योरिटी गार्ड कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है. बता दें कि दोनों आरोपी सिक्योरिटी गार्ड फरार बताए जा रहे है लेकिन पुलिस आरोपी सचिन शर्मा और सूचित को तलाश कर रही है.
नौकरी के नाम आरोपियों ने किया दुष्कर्म
महिला सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक कुछ महीने पहले उसके पति की अंगुली कट गई थी. पति के काम नहीं करने से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. घर का खर्च चलाने के लिए पीड़िता ने नौकरी करने का फैसला लिया. स्कूल में तैनात सिक्योरिटी सुपरवाइजर सचिन शर्मा और सूचित ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही. नौकरी मिलने बाद दोनों ने जबरदस्ती गैंग रेप किया और वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने लगे.
उनकी ब्लैकमेलिंग से पीड़िता परेशान हो गई. इसलिए उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है.