नई दिल्ली/नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को मतदान होना है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 6 बजे तक चलेगी. गौतमबुद्ध नगर में 552 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
नोएडा विधानसभा सीट में इस बार कुल 7,13,696 मतदाता हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने नोएडा विधानसभा में मॉडल बूथ भी बनाए हैं. यहां मतदाताओं के लिए पानी और स्नैक्स वग़ैरह की व्यवस्था रहेगी.
![Model booths built to woo voters in Noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-polling-booth-vis-dl10007_09022022202909_0902f_1644418749_68.jpg)
जिले सभी मॉडल बूथों पर दो सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गए हैं. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर विधानसभाओं में 9 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
![Model booths built to woo voters in Noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-polling-booth-vis-dl10007_09022022202909_0902f_1644418749_33.jpg)
प्रत्येक विधानसभा में मॉडल बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मतदान करने के बाद मतदाता सेल्फी जोन में जाकर अपनी सेल्फी भी ले सकते हैं. मॉडल बूथ के साथ साथ महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ बनाया गया है. जहां सिर्फ महिला कर्मचारियों की ही तैनाती होगी. इन बूथों पर सिर्फ़ महिला मतदाता ही मतदान कर सकेंगी.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में दंगा करवाना चाहते हैं अखिलेश यादव: स्वतंत्रदेव सिंह
मतदान सेंटर पर इस बार मतदाताओं का खास तौर से ध्यान रखा जाएगा. चुनाव आयोग ने हर मॉडल बूथ पर फर्स्ट-ऐड की व्यवस्था भी की है. अगर किसी मतदाता को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती है तो वहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका उपचार करेगी. इस तरह इस बार मतदाताओं को रिझाने और मतदान के लिए प्रेरित करने के तमाम जुगत लगाए गए हैं.