नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां बदमाशों ने कुल्हाड़ी व डंडे से एटीएम लूटने के प्रयास में एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद एटीएम का सायरन सुन बदमाश मौके से हुए फरार हो गए.
ये है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन लूट में सफल ना होने पर बदमाशों ने एटीएम पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमले किया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूट के दौरान ही एटीएम में लगे सायरन के बजने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
एटीएम लूट की वारदात के संबंध में सीओ दादरी सतीश कुमार का कहना है कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो पाए और सायरन की आवाज के बाद वह फरार हो गए. उनके चेहरे और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके माध्यम से उनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.