नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्धनगर में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ज्वेलरी की दुकान से लेकर पॉश इलाके में बदमाशों ने दमदार दस्तक दी है.
दिनदहाड़े पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी के जरिए पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी हुई है.
नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पास रोड किनारे एक युवती फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और युवती से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवती ने थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई है.
युवती से मोबाइल लूट की घटना के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों को तलाशा जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.