ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: चलती कार से बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित डेयरी गुजरां गांव की सड़क पर बीती रात बदमाशों ने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की.

Miscreants fired several rounds in Dairy Gujran village of greater noida
Miscreants fired several rounds in Dairy Gujran village of greater noida
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कार सवार एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग कार से उसका पीछा कर रहे हैं और गोलियां चला रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अन्य थानों को सूचित किया और चेकिंग शुरू कर दी. बदमाशों की घेराबंदी के बाद वह भागने लगे. इस दौरान सेक्टर 150 के पास बदमाशों की कार पलट गई और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ग्रेटर नोएडा के गुजरां डेयरी गांव के पास सड़क पर कार सवार बदमाश एक घंटे तक फायरिंग करते रहे. इस दौरान आस-पास के दुकानों का शटर बंद कर दिया गया, जिससे किसी को गोली न लगे. बदमाशों ने न सिर्फ गुजरां डेयरी गांव के पास बल्कि जेपी अमन और एसीई 150 के गार्ड रूम पर भी फायरिंग की. जिसमें राधेश्याम नाम का गार्ड बाल-बाल बचा. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया.

बदमाशों ने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की.
अपर डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि ब्रेजा कार से जा रहे एक व्यक्ति ने थाने को सूचना दी कि कार में सवार कुछ बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं, सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क पुलिस ने अन्य थानों को सूचना देते हुए सघन जांच शुरू कर दी. बदमाशों ने घेराबंदी शुरू की तो बदमाश भागने लगे.

यह भी पढ़ें:- वाहन चोरी के दो गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

बदमाशों ने कार को तेज गति से चलाया जिसके कारण निर्माणाधीन सेक्टर 150 समृद्धि अपार्टमेंट के पास कार पलट गई. मौके पर मौजूद गार्ड ने बताया कि कार से तीन लोग फरार हो गए. वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को कार में से एक लाइसेंसी राइफल, पंप एक्शन गन तथा एक अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं. बरामद हथियारों की जानकारी की जा रही है और उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. इस मामले में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कार सवार एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग कार से उसका पीछा कर रहे हैं और गोलियां चला रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अन्य थानों को सूचित किया और चेकिंग शुरू कर दी. बदमाशों की घेराबंदी के बाद वह भागने लगे. इस दौरान सेक्टर 150 के पास बदमाशों की कार पलट गई और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ग्रेटर नोएडा के गुजरां डेयरी गांव के पास सड़क पर कार सवार बदमाश एक घंटे तक फायरिंग करते रहे. इस दौरान आस-पास के दुकानों का शटर बंद कर दिया गया, जिससे किसी को गोली न लगे. बदमाशों ने न सिर्फ गुजरां डेयरी गांव के पास बल्कि जेपी अमन और एसीई 150 के गार्ड रूम पर भी फायरिंग की. जिसमें राधेश्याम नाम का गार्ड बाल-बाल बचा. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया.

बदमाशों ने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की.
अपर डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि ब्रेजा कार से जा रहे एक व्यक्ति ने थाने को सूचना दी कि कार में सवार कुछ बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं, सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क पुलिस ने अन्य थानों को सूचना देते हुए सघन जांच शुरू कर दी. बदमाशों ने घेराबंदी शुरू की तो बदमाश भागने लगे.

यह भी पढ़ें:- वाहन चोरी के दो गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

बदमाशों ने कार को तेज गति से चलाया जिसके कारण निर्माणाधीन सेक्टर 150 समृद्धि अपार्टमेंट के पास कार पलट गई. मौके पर मौजूद गार्ड ने बताया कि कार से तीन लोग फरार हो गए. वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को कार में से एक लाइसेंसी राइफल, पंप एक्शन गन तथा एक अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं. बरामद हथियारों की जानकारी की जा रही है और उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. इस मामले में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.