नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में दादरी नगर पालिका के चेयरमैन गीता पंडित के भतीजे पर कुछ बदमाशों ने रविवार को फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गीता पंडित का भतीजा बाल-बाल बच गया. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है.
मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है. दादरी नगर पालिका के चेयरमैन का भतीजा विवेक का आरोपी प्रशांत और उसके भाई निशांत से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान आरोपी ने विवेक पर पांच राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस का कहना कि दो पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली
वहीं, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर पहले फोन पर विवाद हुआ था और फिर आरोपियों द्वारा पीड़ित के घर आकर उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर फायरिंग की गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी दोनों युवक सगे भाई हैं. घटना दादरी थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला है.
ये भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार