दिल्ली/ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में बदमाश पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन काटकर उसमें रखे करीब 17 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये वारदात बिलासपुर पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई है.
पढ़ें: दिल्ली: विजय विहार में पॉलीथीन में बंधा मिला भ्रूण, मचा हड़कंप
बैंक की ओर से मामले की जानकारी पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही फॉरेंसिक टीम और अन्य जांच टीमों को बुलाया गया. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: रेक्टम में छिपाकर शारजाह से लाया 27 लाख का गोल्ड पेस्ट, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 3 बजे ये वारदात हुई है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मौके पर निरीक्षण किया गया है. क्राइम ब्रांच और जोन की टीम को लगाया गया है. एटीएम और आस-पास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.