नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी इंचार्ज को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की फोर्स लगाई गई थी. पुलिस को इस मामले में देर रात सफलता मिली और थानाक्षेत्र के इमलिया गांव के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. यह एक कुख्यात बदमाश है जो लूट, रंगदारी, हत्या और जानलेवा हमला जैसी घटनाओं में लिप्त है. इसका एक अन्य साथी सिकंदर फरार है जिसके लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: आरटीआर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार पलटी
दरअसल नोएडा में चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज बिलासपुर को पैर में गोली मारकर घायल करने वाले बदामशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही थी. कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त विपिन नागर उर्फ जेपी निवासी इमलिया गांव को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम मौके पर पिस्टल की बरामदगी के लिए गई जहां अभियुक्त ने पिस्टल छुपा रखी थी. बदमाश ने छुपाई हुई पिस्टल निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाश के पैर मे गोली मार दी जिससे अभियुक्त विपिन नागर घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
ये भी पढ़ें: स्नेचर गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
इस संबन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि अभियुक्त पर लूट, गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह कुख्यात बदमाश है, जो लूट, रंगदारी, हत्या, जानलेवा हमला जैसी घटनाएं कारित करता था. अभियुक्त का एक अन्य साथी सिकंदर फरार है, जिसके लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लेगी. फरार अभियुक्त सिकंदर पर भी लूट सहित गैंगस्टर के अन्य मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप