ETV Bharat / city

पार्किंग विवाद में महिला से बदसलूकी का आरोप, युवक ने ट्वीट कर की शिकायत

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पार्किंग विवाद को लेकर महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इसे लेकर एक युवक ने ट्वीट कर शिकायत की है, हालांकि एडिशनल डीसीपी ने बताया अब तक ऐसी कोई शिकायत संज्ञान में नहीं आई है.

adcp ranvijay singh
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 18 में पार्किंग विवाद को लेकर महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस के पास इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को सूचित करने और इस पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर का ट्वीट सामने आया है.

पार्किंग विवाद में महिला से बदसलूकी का आरोप

एक युवक ने ट्वीट कर लिखा है कि अगर कोई भी महिला अपनी कार या स्कूटी पार करने पार्किंग में जाती है तो वहां पर बैठे पार्किंग स्टाफ अश्लील हरकत करते हैं. उसके इस ट्वीट के जवाब में पुलिस कमिश्नरेट ने थाना सेक्टर 20 को निर्देशित किया है कि इस मामले की जांच की जाए. मूलतः आजमगढ़ के रहने वाले युवक ने इस बात की शिकायत की है कि उसकी एक महिला मित्र के साथ पार्किंग में पार्किंग के कर्मचारियों ने अश्लील हरकत की. जिसके बाद इसका जवाब देते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एसएचओ का नंबर साझा कर, उनसे संपर्क करने का कहा है.

Police commissioner's tweet
पुलिस कमिश्नर का ट्वीट

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली. किसी भी प्रकार की इस संबंध में कोई शिकायत अभी तक संज्ञान में नहीं आई है. अगर किसी के साथ कोई घटना हुई है तो वह हमारे पास आए और हम मामले की जांच कराएंगे. इस संबंध में पीड़ित से संपर्क करने की कोशिश की गई है पर अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. मल्टी लेवल पार्किंग में 32 महिलाएं स्टाफ के रूप में काम करती हैं, अगर कोई हरकत वहां पर हुई है तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 18 में पार्किंग विवाद को लेकर महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस के पास इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को सूचित करने और इस पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर का ट्वीट सामने आया है.

पार्किंग विवाद में महिला से बदसलूकी का आरोप

एक युवक ने ट्वीट कर लिखा है कि अगर कोई भी महिला अपनी कार या स्कूटी पार करने पार्किंग में जाती है तो वहां पर बैठे पार्किंग स्टाफ अश्लील हरकत करते हैं. उसके इस ट्वीट के जवाब में पुलिस कमिश्नरेट ने थाना सेक्टर 20 को निर्देशित किया है कि इस मामले की जांच की जाए. मूलतः आजमगढ़ के रहने वाले युवक ने इस बात की शिकायत की है कि उसकी एक महिला मित्र के साथ पार्किंग में पार्किंग के कर्मचारियों ने अश्लील हरकत की. जिसके बाद इसका जवाब देते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एसएचओ का नंबर साझा कर, उनसे संपर्क करने का कहा है.

Police commissioner's tweet
पुलिस कमिश्नर का ट्वीट

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली. किसी भी प्रकार की इस संबंध में कोई शिकायत अभी तक संज्ञान में नहीं आई है. अगर किसी के साथ कोई घटना हुई है तो वह हमारे पास आए और हम मामले की जांच कराएंगे. इस संबंध में पीड़ित से संपर्क करने की कोशिश की गई है पर अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. मल्टी लेवल पार्किंग में 32 महिलाएं स्टाफ के रूप में काम करती हैं, अगर कोई हरकत वहां पर हुई है तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.