नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों में आरोपी के खिलाफ नामजद मुदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी को खुर्जा अंडरपास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार एक शादी समारोह में पीड़िता की दोस्ती एक लड़के से हो जाती है. इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगते हैं. इसी बीच आरोपी युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाता है और रेप की घटना को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: परीक्षा नहीं कर सका पास तो बन गया फर्जी पुलिसकर्मी, लोगों से वसूलता था पैसा
लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी लगने के बाद उन्होंने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि इस घटना में आरोपी का एक साथी भी शामिल है जिसने वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी का साथ दिया है. आरोपी और उसका दोस्त एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.