ETV Bharat / city

नोएडा: प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक का स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में उत्तर प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक का स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने उद्घाटन किया. मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जांच काफी महत्वपूर्ण है.

State's first plasma bank opened in Noida
नोएडा में खुला प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा नोएडा के सेक्टर 31 स्थित आईएमए बिल्डिंग में रोटरी ब्लड बैंक में कोरोना वायरस मरीजों के लिए प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की और उसके रोकथाम से संबंधित जानकारियां भी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस को लेकर बेहतर तालमेल है, जिसके चलते यहां के मरीजों के ठीक होने की संख्या बेहतर है.

नोएडा में खुला प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक

नोएडा में खुला प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक

प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जांच काफी महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश में 31 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब काम कर रहे हैं, जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. पहले जांच के लिए दूसरे प्रदेशों में भेजना पड़ता था. अब प्रदेश में इंटरनेशनल स्तर की पैथोलॉजीयों की शुरुआत हो गई है. जिसके चलते जल्द से जल्द रिपोर्ट आ रही है और लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है. महंगी से महंगी दवा को भी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है.

लोगों की जांच बेहतर की जाए

प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में पैथोलॉजी लैब शुरू किए जाएं और लोगों की जांच बेहतर की जाए. वहीं जो महंगी से महंगी दवाइयां है उसे हर जिले में उपलब्ध होनी चाहिए. बिना दवाई और बिना इलाज कोई कोरोना मरीज वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

पहले डोनर बने नीरज खेमका

वहीं आपको बता दें कि रोटरी क्लब के जिला गवर्नर आलोक गुप्ता ने रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के द्वारा संचालित प्लाज्मा बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा प्रदेश का यह पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है. इसके साथ ही प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा देने वाले पहले डोनर नीरज खेमका है. जो कोरोना वायरस से विजय पा चुके हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा नोएडा के सेक्टर 31 स्थित आईएमए बिल्डिंग में रोटरी ब्लड बैंक में कोरोना वायरस मरीजों के लिए प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की और उसके रोकथाम से संबंधित जानकारियां भी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस को लेकर बेहतर तालमेल है, जिसके चलते यहां के मरीजों के ठीक होने की संख्या बेहतर है.

नोएडा में खुला प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक

नोएडा में खुला प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक

प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जांच काफी महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश में 31 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब काम कर रहे हैं, जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. पहले जांच के लिए दूसरे प्रदेशों में भेजना पड़ता था. अब प्रदेश में इंटरनेशनल स्तर की पैथोलॉजीयों की शुरुआत हो गई है. जिसके चलते जल्द से जल्द रिपोर्ट आ रही है और लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है. महंगी से महंगी दवा को भी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है.

लोगों की जांच बेहतर की जाए

प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में पैथोलॉजी लैब शुरू किए जाएं और लोगों की जांच बेहतर की जाए. वहीं जो महंगी से महंगी दवाइयां है उसे हर जिले में उपलब्ध होनी चाहिए. बिना दवाई और बिना इलाज कोई कोरोना मरीज वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

पहले डोनर बने नीरज खेमका

वहीं आपको बता दें कि रोटरी क्लब के जिला गवर्नर आलोक गुप्ता ने रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के द्वारा संचालित प्लाज्मा बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा प्रदेश का यह पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है. इसके साथ ही प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा देने वाले पहले डोनर नीरज खेमका है. जो कोरोना वायरस से विजय पा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.