नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लगने की अफवाह के बीच एक बार फिर से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. भारी मात्रा में प्रवासी मजदूरों ने अपने घर की ओर रुख कर लिया है. दादरी के बस स्टैंड पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर बसों में सवार होकर अपने जिलों को जाते दिखे.
दरअसल ग्रेटर नोएडा, दादरी बस स्टैंड पर इन दिनों मजदूरों का तांता लगा हुआ है. मजदूरों का कहना है कि 15 तारीख से फिर से लॉकडाउन शुरू हो रहा है. इस अफवाह के बाद एक बार फिर मजदूरों में बेचैनी बढ़ गई है. इसकी वजह से भारी मात्रा में मजदूर अपने-अपने जिले के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं.
लॉकडाउन लगने के डर से कर रहे पलायन
अचानक से 15 तारीख से लगने वाले कर्फ्यू की अफवाह को लेकर प्रवासी मजदूर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. बस स्टैंड पर मौजूद प्रवासी मजदूरों ने कहा कि वे अपने घर जा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि फिर से लॉकडाउन लग जाए. ऐसे में उन्हें खाने की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसको लेकर बड़े पैमाने पर मजदूर अपने घर वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं.