नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आईटी की दिग्गज कंपनी ने अपना ऑफिस तैयार किया जो हूबहू ताजमहल की तर्ज पर बनाया गया है. आईटी के दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने रिसर्च सेंटर खोला है. बिल्डिंग की प्रेरणा ताजमहल से ली गई है. खास बात यह है कि सेंटर में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च पर ध्यान देगी और भारत में इस तरह का यह तीसरा सेंटर तैयार किया गया है. ताजमहल के अंदर की नक्काशी, पेंटिंग और स्ट्रक्चर को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने इंटीरियर में तैयार किया है.
ये भी पढ़ें:-मौजूदा स्थिति में अर्थव्यवस्था के लिए कारगर नहीं है बजट: अर्थशास्त्री
ऑफिस के इंटीरियर की तस्वीरें वायरल होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर यह ऑफिस चर्चाओं में बना हुआ है. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ऑफिस को अंदर से जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.