नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़ हुआ. पहले दिन 16 ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपने 42 वाहनों को पेश किया. साथ ही फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार भी पेश की गई. वहीं बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज़ोर दिया गया है. कार निर्माता कंपनी अपनी नई टेक्नोलॉजी की भी प्रदर्शनी कर रही हैं. ऑटो एक्सपो 2020 में MG मोटर्स ने कॉसेप्ट विज़न की प्रदर्शनी की.
'चलती कार में कर सकते हैं मीटिंग'
MG मोटर्स के प्रवक्ता अमित ने जानकारी देते हुए कहा कि MG मोटर्स ने कॉन्सेप्ट विज़न कार लांच की है जो एक मानव रहित कार है. इसको खास तौर पर चलती कार में मीटिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है. कॉन्सेप्ट विज़न कार में 5 लोग बैठ सकते हैं. चलती कार में मीटिंग और रिलैक्स मोड में आराम किया जा सकता है. हालांकि कार की कीमत और लॉन्चिंग की तारीख अभी रिवील नहीं की गई है.