नई दिल्ली/नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद ऐलान के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है. दिल्ली पुलिस सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही है. जिस कारण नोएडा डीएनडी बॉर्डर पर भीषण जाम लगा गया है. लोग घंटो से जाम में फंसे हुए हैं. लंबे जाम से दिल्ली जाने वाले वाहनों को दो किलोमीटर की दूरी तय करने में काफी समय लग गया.
वहीं ट्रैफिक पुलिस लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकालने की कोशिश में लगी है, ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े. ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रूप को डायवर्ट करने में लगे हुए हैं.
कई किलोमीटर लंबा लगा जाम
ये जाम की तस्वीरें नोएडा-दिल्ली डीएनडी बॉर्डर और चिल्ला बोर्डर की हैं. महामाया फ्लाइओवर से लेकर नोएडा के 14ए स्थित नोएडा गेट तक लम्बा लगा हुआ है. बसों में बैठी सवारियों को लम्बे जाम का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक जाम इस कदर है कि लोगों को एक किलो मीटर सफर पूरा करने में आधा घंटा लग रहा है. वहीं जाम में फंसे लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस जाम से लोगों को निजात दिलाने में लगी है. जाम की स्थित डीएनडी ,चिल्ला और ओखला बॉर्डर पर लगा हुआ है.
वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा सभी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही, जिस कारण जाम की स्थिति बन गई है.
Bharat Bandh : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का 'भारत बंद', दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा 'महाजाम'
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया है, जिसके बाद पुलिस सतर्क है और सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही है. जिस कारण बॉर्डर पर जाम लग गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लोगों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने की एडवाइजरी जारी की गई थी और कोशिश की जा रही है कि लोगों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाए. ताकि जाम की समस्या का लोगों को सामना न करना पड़े.