ETV Bharat / city

नोएडा में गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - नोएडा सेक्टर 80 में आग

नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित सेक्टर 80 में एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई. इस दौरान 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसमें लाखों के नुकसान की आशंका है. Massive fire in mattress factory in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 80 में एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसके लिए करीब 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. लेकिन इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. राहत की बात यह थी कि इस हादसे में अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.

फायर ब्रिगेड के CFO अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन आग को बुझाने के बाद किया जाएगा. उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगता दिख रहा है. हालांकि जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर टीम को साढ़े 11 बजे मिली. पहले तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन आग की भयावता को देखते हुए एक दर्जन और गाड़ियां मौके पर बुलाई गई और लगातार आग को बुझाने का काम किया गया. इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

नोएडा में गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP प्रदेश महामंत्री बोले, अरविंद केजरीवाल और उनके MLA अलीबाबा और 40 चोर हैं


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी ऊंचाई तक पहुंच रही थी. आसपास से काफी लोग मौक पर जुट गये, जिनको पुलिस ने वहां से जाने को कहा. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. आग सेक्टर 80 के ए-10 मे स्थित कविता वियर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी थी.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 80 में एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसके लिए करीब 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. लेकिन इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. राहत की बात यह थी कि इस हादसे में अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.

फायर ब्रिगेड के CFO अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन आग को बुझाने के बाद किया जाएगा. उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगता दिख रहा है. हालांकि जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर टीम को साढ़े 11 बजे मिली. पहले तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन आग की भयावता को देखते हुए एक दर्जन और गाड़ियां मौके पर बुलाई गई और लगातार आग को बुझाने का काम किया गया. इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

नोएडा में गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP प्रदेश महामंत्री बोले, अरविंद केजरीवाल और उनके MLA अलीबाबा और 40 चोर हैं


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी ऊंचाई तक पहुंच रही थी. आसपास से काफी लोग मौक पर जुट गये, जिनको पुलिस ने वहां से जाने को कहा. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. आग सेक्टर 80 के ए-10 मे स्थित कविता वियर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी थी.

Last Updated : Aug 26, 2022, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.