नई दिल्ली/नोएडा: लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते देखा जाए तो हर तरफ लोग गर्मी से बेहाल दिख रहे हैं. तेज गर्मी के चलते आग लगने का भी सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है. नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा लगातार कहीं ना कहीं प्रतिदिन आग लग रही है.
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में आग लग गई. आग ने जैसे ही अपना रूप बदला पेट्रोल पंप कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए. समय रहते पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आग बुझा ली.
ग्रेटर नोएडा में कबाड़ में आग लगाकर शहर के वातावरण को दूषित किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के पीर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास कबाड़ और झाड़ियों में आग लगाई गई. इससे शहर तो प्रदूषित हो ही रहा था साथ ही जिस जगह कबाड़ के ढेर में आग लगाई गई. वहीं, उसके बराबर में पेट्रोल पंप था, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, बाद में पेट्रोल पम्प कर्मचारी आग बुझाते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर से लगातार अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. खासतौर पर नोएडा से आग लगने की घटनाएं ज्यादा देखी जा रही हैं. इस भीषण गर्मी में सावधानी भी बरतनी बहुत जरूरी है, क्योंकि एक लापरवाही किसी भी वक्त बड़े हादसे को दावत दे सकती है. ऐसे समय में सेफ्टी मेजर्स का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप