ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री - कोरोना के एक्टिव केस

देशभर में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है. ऐसे में मास्क की बिक्री दोबारा शुरू हुई है. दो-तीन दिन पहले मास्क और सेनीटाइजर की बिक्री पर काफी असर पड़ा था.

mask and sanitizer sale reduced in noida
कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:11 PM IST

नोएडा : देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में हालात पिछले साल जैसे हो गए हैं. देश में कोरोना के नए मामले हर दिन पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 197 लोगों की जान चली गई है.

कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री

दिल्ली में भी बीते 1 हफ्ते से संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. दिल्ली से सटे होने की वजह से नोएडा में क्रॉस बॉर्डर संक्रमण का डर भी रहता है. जहां एक तरफ संक्रमण बढ़ रहा तो दूसरी तरफ लोग सड़कों पर बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. न मास्क लगाने की जरूरत, न हैंड सेनीटाइजर की जरूरत.

ये भी पढ़ें : नोएडा: बढ़ रहे संक्रमण को लेकर CP की अनोखी पहल, 288 स्थानों पर लगवाए 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम'

अपने परिवार के लिए लगाएं मास्क

ईटीवी भारत की टीम ने राहगीरों से बात की तो उन्होंने बताया कि मार्केट, मॉल, सभी जगह लोग बिना मास्क के दिखाई देते हैं. लोगों ने कहा कि चालान कटने के डर से ही लोग मास्क का इस्तेमाल करते हैं. मेडिकल स्टोर में मास्क लेने पहुंची स्वाति लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मास अपने लिए नहीं अपने परिवार और समाज के लिए पहनना चाहिए. ताकि संक्रमण न फैले. मास्क किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए जरूरी है. लोगों ने माना कि जिले में धारा 144 के बाद से लोगों में डर है. अब बिना मास्क के लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सावधान ! कल 700, आज 800 के पार दिल्ली में कोरोना के नए केस

मास्क और सेनीटाइजर की बिक्री घटी

मेडिकल स्टोर संचालक अमित ने कहा कि बीते दो-तीन दिनों से मास्क की बिक्री होना शुरू हुई है. वही सैनिटाइजर की बिक्री बिल्कुल भी नहीं हो रही है. कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है. ऐसे में मास्क की बिक्री तो दोबारा से शुरू हुई है. अब लोग इसे नहीं खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती दिनों में मास्क और सैनिटाइजर की शॉर्टेज हो जाती थी. लेकिन अब इक्का-दुक्का आदमी ही से इसे खरीदते हैं.

नोएडा : देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में हालात पिछले साल जैसे हो गए हैं. देश में कोरोना के नए मामले हर दिन पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 197 लोगों की जान चली गई है.

कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री

दिल्ली में भी बीते 1 हफ्ते से संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. दिल्ली से सटे होने की वजह से नोएडा में क्रॉस बॉर्डर संक्रमण का डर भी रहता है. जहां एक तरफ संक्रमण बढ़ रहा तो दूसरी तरफ लोग सड़कों पर बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. न मास्क लगाने की जरूरत, न हैंड सेनीटाइजर की जरूरत.

ये भी पढ़ें : नोएडा: बढ़ रहे संक्रमण को लेकर CP की अनोखी पहल, 288 स्थानों पर लगवाए 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम'

अपने परिवार के लिए लगाएं मास्क

ईटीवी भारत की टीम ने राहगीरों से बात की तो उन्होंने बताया कि मार्केट, मॉल, सभी जगह लोग बिना मास्क के दिखाई देते हैं. लोगों ने कहा कि चालान कटने के डर से ही लोग मास्क का इस्तेमाल करते हैं. मेडिकल स्टोर में मास्क लेने पहुंची स्वाति लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मास अपने लिए नहीं अपने परिवार और समाज के लिए पहनना चाहिए. ताकि संक्रमण न फैले. मास्क किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए जरूरी है. लोगों ने माना कि जिले में धारा 144 के बाद से लोगों में डर है. अब बिना मास्क के लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सावधान ! कल 700, आज 800 के पार दिल्ली में कोरोना के नए केस

मास्क और सेनीटाइजर की बिक्री घटी

मेडिकल स्टोर संचालक अमित ने कहा कि बीते दो-तीन दिनों से मास्क की बिक्री होना शुरू हुई है. वही सैनिटाइजर की बिक्री बिल्कुल भी नहीं हो रही है. कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है. ऐसे में मास्क की बिक्री तो दोबारा से शुरू हुई है. अब लोग इसे नहीं खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती दिनों में मास्क और सैनिटाइजर की शॉर्टेज हो जाती थी. लेकिन अब इक्का-दुक्का आदमी ही से इसे खरीदते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.