ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4.0 में पटरी पर वापस लौट रही जिंदगी, फिर से गुलजार हुए बाजार

लॉकडाउन के 58वें दिन वापस से बाजारों में रौनक देखने को मिली. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के बाजार लोगों के लिए खुल तो गए हैं, लेकिन नियमों के तहत ही दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. सरकार के जरिए दी गई रियायत से व्यापारियों के बीच खुशी की लहर है.

market open in greater noida in lockdown 4
ग्रेटर नोएडा में दोबारा से खुल गए बाजार
author img

By

Published : May 21, 2020, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 जारी है. ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना के प्रति नियमों का पालन करते हुए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बाजारों को खोलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन के आदेश के बाद बाजार फिर से गुलजार होते हुए नजर आए, लोग जरूरी सामान लेने निकले. इस दौरान बाजारों में वापस से चहल-पहल लौट आई है.

लॉकडाउन 4.0 में पटरी पर वापस लौट रही जिंदगी

जिले में ऐसे खुलेंगी दुकानें

ग्रेटर नोएडा में प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुलेंगे. वहीं रेस्तरां में होम डिलीवरी के लिए किचन खोली गई है. मिठाई की दुकानें खोली गई हैं. लेकिन वहां पर लोगों को बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं दी गई है. स्ट्रीट वेंडर मुंह पर मास्क, हाथों में ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही अपना काम कर पाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ख्याल

जिला प्रशासन के जरिए लॉकडाउन में रियायत देते हुए सभी दुकानदारों को निर्देश भी दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाते हुए अपनी दुकान खोलेंगे. अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

दुकान खुलने से मिली राहत

जिला प्रशासन और सरकार के जरिए दी गई इस राहत से व्यापारियों में खुशी की लहर हैं. व्यापारियों ने बताया कि वह सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं क्योंकि 2 महीने से उनकी दुकानें बंद थी, जिसके कारण घर का खर्चा और दुकान में काम करने वाले लोगों को खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. दुकान खोलने से थोड़ी बहुत राहत मिलती नजर आ रही है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 जारी है. ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना के प्रति नियमों का पालन करते हुए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बाजारों को खोलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन के आदेश के बाद बाजार फिर से गुलजार होते हुए नजर आए, लोग जरूरी सामान लेने निकले. इस दौरान बाजारों में वापस से चहल-पहल लौट आई है.

लॉकडाउन 4.0 में पटरी पर वापस लौट रही जिंदगी

जिले में ऐसे खुलेंगी दुकानें

ग्रेटर नोएडा में प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुलेंगे. वहीं रेस्तरां में होम डिलीवरी के लिए किचन खोली गई है. मिठाई की दुकानें खोली गई हैं. लेकिन वहां पर लोगों को बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं दी गई है. स्ट्रीट वेंडर मुंह पर मास्क, हाथों में ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही अपना काम कर पाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ख्याल

जिला प्रशासन के जरिए लॉकडाउन में रियायत देते हुए सभी दुकानदारों को निर्देश भी दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाते हुए अपनी दुकान खोलेंगे. अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

दुकान खुलने से मिली राहत

जिला प्रशासन और सरकार के जरिए दी गई इस राहत से व्यापारियों में खुशी की लहर हैं. व्यापारियों ने बताया कि वह सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं क्योंकि 2 महीने से उनकी दुकानें बंद थी, जिसके कारण घर का खर्चा और दुकान में काम करने वाले लोगों को खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. दुकान खोलने से थोड़ी बहुत राहत मिलती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.