नई दिल्ली/नोएडा: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों को समर्थन देने पहुंची दीपिका पादुकोण का विरोध लगातार जारी है. आज उनकी फिल्म 'छपाक' रिलीज हो रही है. ऐसे में इस फिल्म पर भी विरोध का असर देखने को मिल सकता है.
करणी सेना करेगी 'छपाक' का विरोध
करणी सेना समेत कई संगठन दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं. करणी सेना के अध्यक्ष ने बताया कि दीपिका पादुकोण भारत विरोधी लोगों के साथ खड़ी हुई हैं इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है.
सिनमेघारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बता दें कि इसी विरोध के मद्देनजर सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें कि जेएनयू कैंपस में आयोजित एक सभा में दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं. जिसके बाद से कई लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कई लोग दीपिका के समर्थन में भी हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इस विरोध का उनकी फिल्म 'छपाक' पर क्या असर पड़ता है ?