नई दिल्ली/नोएडा : थाना फेस थर्ड क्षेत्र के चोटपुर में एक व्यक्ति को पुलिस ने पड़ोसी महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर छेड़छाड़ की धाराओं के साथ ही एससी-एसटी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में एक ही मकान में किराए पर रह रहे एक पड़ोसी ने पड़ोस की ही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया.
फरार चल रहा था आरोपी
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आज आरोपी को थाना क्षेत्र के चोटपुर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी बिहार के वैशाली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354, 452 और 3(1), W(1), एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश की रही थी, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है.