नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, पत्नी की भाभी तथा भतीजी को चाकू मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक महिला (Man killed brother-in-law wife in noida) की मौत हो गई. वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 के एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले रविंद्र की बहन क्रांति की शादी अनिल नामक युवक से हुई थी. अनिल तथा क्रांति दिल्ली के नरेला में रहते थे. क्रांति को अनिल के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और क्रांति अपने भाई के घर आ गई. इससे नाराज अनिल अपने साले के यहां आ धमका और फिर चाकुओं से वार करके तीनों लोगो को घायल कर दिया.
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मारी गोली
रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल शनिवार की शाम को दिल्ली से नोएडा आया, जहां उसका पत्नी से विवाद हुआ. उसने अपनी पत्नी क्रांति के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. बीच-बचाव करने आई क्रांति की भाभी भगवती तथा उसकी 8 वर्ष की बेटी रितिका को भी अनिल ने चाकू से गोद दिया. उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने भगवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि क्रांति तथा रीतिका को उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया. इसमें क्रांति की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.