नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित स्टेडियम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव पेड़ से लटका हुआ स्टेडियम में मिला. स्टेडियम के गार्ड ने शव को देखते ही मामले की सूचना पुलिस को दी.
कर्ज के कारण की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें भारी कर्ज के चलते आत्महत्या करने की बात कही गई है. सुसाइड करने वाले की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है, जो निठारी में रहता था और मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था.