नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके के एसीपी का घर नोएडा के सेक्टर 134 स्थित कॉसमॉस सोसायटी में हैं. जहां 6 मार्च को एक युवक ने फायरिंग की. इस फायरिंग में युवक की पिस्टल से चली गोली एसीपी के घर की खिड़की में लगी. मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक से बरामदगी
गोली चलाए जाने के संबंध में पुलिस ने कॉसमॉस सोसायटी के 1702 फ्लैट नंबर में रहने वाली सुनीता बंसल की शिकायत पर पूरी कार्रवाई करते हुए कॉसमॉस सोसायटी के बगल के टावर में रहने वाले युवक पुनीत सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. गोली चलाने वाले युवक पुनीत सिसोदिया से पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर की, 106 जिंदा कारतूस ,एक ब्लैक रंग की स्कार्पियो और आईफोन बरामद किया है.
पुलिस का कहना
गोली चलाए जाने और युवक की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश मीणा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी स्टाइलिश फोटो खिंचवाने और टिक टॉक वीडियो बनाने का शौकीन है. इसका कोई अपराधिक इतिहास पहले का नहीं है. इसने जो फायरिंग की वह शौकिया किया थी, पर इस घटना में कोई बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए यह कार्रवाई की गई है. वही आरोपी युवक की लाइसेंसी पिस्टल को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है. उसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.