ई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा का एक और वीडियो हुआ वायरल हो रहा है. जिसमें महेश शर्मा सपा-बसपा के साथ-साथ कांग्रेस पर तीखा हमला कर रहे हैं. इस वीडियो में महेश शर्मा मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगा रहे है.
टिकट बोली लगाकर बेची जाती है!
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा टिकट बोली लगाकर बेची जाती है. टिकटों को 20 करोड़ में बेचा जाता है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी टिकट बेचने का काम करती है वह क्या देश चलाएगी?
मायावती-अखिलेश पर कसा तंज
महेश शर्मा ने मायावती और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ-भतीजे जीत गए तो एक बार फिर गेस्ट हाउस कांड होगा. इतना ही नहीं,महेश शर्मा ने कहा कि अगर ये जीत गये तो 6-6 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे.
कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी है
केंद्रीय मंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि चरण सिंह, बी पी सिंह, इंद्र कुमार गुजराल, देवगोंडा का कांग्रेस ने यही हाल किया था कि प्रधानमंत्री बनाओ और पीछे से तख्ता खींच लो. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी नहीं मां-बेटे की पार्टी है.