नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले 21 दिन का और फिर 19 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी से आह्वान किया है कि लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिनके द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही इसी बीच नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. जबकि पुलिस लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वान कर रहे थी.
प्रशासन की कार्रवाई
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में जिला प्रशासन ने कई जगहों पर कार्रवाई की है. खासतौर से थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल स्थित अस्थाई रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को जहां सील कर दिया गया. वही सेक्टर-82 की स्थाई सब्जी मंडी और फल मंडी को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलने का निर्देश दिया गया है.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन जहां पूरी तरह सख्त है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी के भी जरिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.