ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर-5 में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - lockdown in noida

एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं. वही नोएडा सेक्टर-5 स्थित हरौला की सब्जी मंडी में लोग इसका उल्लंघन करते हुए नजर आए. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

lockdown and social distancing rules are violated at noida sector-5 haraula area
नोएडा सेक्टर-5 में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:52 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले 21 दिन का और फिर 19 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी से आह्वान किया है कि लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिनके द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही इसी बीच नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. जबकि पुलिस लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वान कर रहे थी.

नोएडा सेक्टर-5 में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
झुंड में घूम रहे थे लोग
एक तरफ जहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा नोएडा के कई ऐसे क्षेत्रों में देखा जा रहा है. वहीं आज नोएडा के सेक्टर-5 स्थित सब्जी मंडी में भी कुछ ऐसा ही देखा गया. लोग झुंड में एक दूसरे के साथ घूमते हुए नजर आए. वहीं कुछ लोग जो सामान लेते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे थे.



प्रशासन की कार्रवाई
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में जिला प्रशासन ने कई जगहों पर कार्रवाई की है. खासतौर से थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल स्थित अस्थाई रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को जहां सील कर दिया गया. वही सेक्टर-82 की स्थाई सब्जी मंडी और फल मंडी को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलने का निर्देश दिया गया है.

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन जहां पूरी तरह सख्त है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी के भी जरिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले 21 दिन का और फिर 19 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी से आह्वान किया है कि लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिनके द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही इसी बीच नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. जबकि पुलिस लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वान कर रहे थी.

नोएडा सेक्टर-5 में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
झुंड में घूम रहे थे लोग
एक तरफ जहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा नोएडा के कई ऐसे क्षेत्रों में देखा जा रहा है. वहीं आज नोएडा के सेक्टर-5 स्थित सब्जी मंडी में भी कुछ ऐसा ही देखा गया. लोग झुंड में एक दूसरे के साथ घूमते हुए नजर आए. वहीं कुछ लोग जो सामान लेते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे थे.



प्रशासन की कार्रवाई
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में जिला प्रशासन ने कई जगहों पर कार्रवाई की है. खासतौर से थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल स्थित अस्थाई रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को जहां सील कर दिया गया. वही सेक्टर-82 की स्थाई सब्जी मंडी और फल मंडी को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलने का निर्देश दिया गया है.

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन जहां पूरी तरह सख्त है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी के भी जरिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.