नई दिल्ली/नोएडा: दूसरे राज्यों से शराब लाकर अवैध रूप से बेचने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्त नजर आ रही है. नोएडा पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत थाना फेस टू पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से शराब लाकर फेस टू क्षेत्र में बेचने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार आरोपी के पास से हरियाणा निर्मित 480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. आरोपी पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है.
पकड़े गए शराब तस्कर के संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी शातिर किस्म का शराब तस्कर है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.