ETV Bharat / city

नोएडा सहित इन मंदिरों में मनाई जा रही जन्माष्टमी, पब्लिक का प्रवेश निषेध - नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी

देश भर में आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के मद्देनजर मंदिरों में भक्तों की संख्या को सीमित किया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन के तरफ से पास जारी किए हैं.

krishna janmashtami
पब्लिक का प्रवेश निषेध
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे भक्त भगवान कृष्ण के दर्शन नहीं करने पर नाराज दिखे. दरअसल इस्कॉन मंदिर में कोरोना माहामारी की वजह से बिना पास वाले भक्तों की इंट्री को मना किया गया है. इसी वजह से बिना पास वाले भक्त इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण वे नाराज नजर आए.

दूरदराज से जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को आए भक्तों ने ईटीवी भारत को बताया कि हम दूर से भगवान के दर्शन करने आए हैं, लेकिन यहां पर वीआईपी दर्शन चल रहा है. हमें दर्शन नहीं मिल रहा है. हमें गेट पर रोक दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि जिन लोगों के पास पास है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर

बता दें कि आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी के मौके पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन के तरफ से पास जारी किए हैं. जिन भक्तों के पास पास है उन्हीं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है बाकी को वापस लौटाया जा रहा है.

इस्कॉन मंदिर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, नोएडा के सेक्टर-34 स्थित इस्कॉन मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. कोरोना के कारण इस साल मंदिर के अंदर किसी भक्तों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं पर बाहर से ही दर्शन करके चले जा रहे हैं. मंदिर के बाहर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिसकर्मी लोगों को ज्यादा संख्या में मंदिर के बाहर रखने की इजाजत नहीं दे रही है.

नोएडा के सेक्टर-34 स्थित इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्याम प्रसाद दास का कहना है कि इस बार हम भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्म दिवस मना रहे हैं. मंदिर के अंदर भजन कीर्तन से लेकर पूजा और आरती समय-समय पर की जा रही है. भगवान को जो भी भोग चढ़ने चाहिए वह चढ़ाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर के अंदर भक्तों के आने पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. भक्त प्रभु के दर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं. फेसबुक, यूट्यूब सहित अन्य के माध्यम से लोग घर बैठे भगवान के दर्शन और पूजा-पाठ देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ISKON मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्याम प्रसाद दास का कहना है कि प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं. उसका पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है, जो भक्त मंदिर के बाहर आ रहे हैं उन्हें प्रसाद वितरित किया जा रहा है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाया जा रहा है.

krishna janmashtami
मंदिरों में मनाई जा रही जन्माष्टमी

वहीं, हर परिस्थिति से निपटने के लिए नोएडा पुलिस अपने आप को अलर्ट पर रखे हुए हैं. मंदिरों के अंदर से लेकर बाहर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. पुलिसकर्मी जहां वर्दी में निगरानी कर रहे हैं, वही लोकल इंटेलिजेंस और अन्य महिला पुरुष पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी लगाए गए हैं, जो हर किसी पर पैनी नजर रखे हुए हैं. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.

krishna janmashtami
सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ें : 'हरे राम हरे कृष्ण' की धुन पर थिरके एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सभी मंदिरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो कोविड-19 महामारी के प्रोटोकाल का पूरी तरीके से लोगों को पालन कराने में लगे हुए हैं. साथ ही हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिन मंदिरों में लोग दर्शन करने जा रहे हैं, वहां एक संख्या निर्धारित की गई है. उसी आधार पर लोग मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे भक्त भगवान कृष्ण के दर्शन नहीं करने पर नाराज दिखे. दरअसल इस्कॉन मंदिर में कोरोना माहामारी की वजह से बिना पास वाले भक्तों की इंट्री को मना किया गया है. इसी वजह से बिना पास वाले भक्त इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण वे नाराज नजर आए.

दूरदराज से जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को आए भक्तों ने ईटीवी भारत को बताया कि हम दूर से भगवान के दर्शन करने आए हैं, लेकिन यहां पर वीआईपी दर्शन चल रहा है. हमें दर्शन नहीं मिल रहा है. हमें गेट पर रोक दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि जिन लोगों के पास पास है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर

बता दें कि आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी के मौके पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन के तरफ से पास जारी किए हैं. जिन भक्तों के पास पास है उन्हीं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है बाकी को वापस लौटाया जा रहा है.

इस्कॉन मंदिर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, नोएडा के सेक्टर-34 स्थित इस्कॉन मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. कोरोना के कारण इस साल मंदिर के अंदर किसी भक्तों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं पर बाहर से ही दर्शन करके चले जा रहे हैं. मंदिर के बाहर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिसकर्मी लोगों को ज्यादा संख्या में मंदिर के बाहर रखने की इजाजत नहीं दे रही है.

नोएडा के सेक्टर-34 स्थित इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्याम प्रसाद दास का कहना है कि इस बार हम भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्म दिवस मना रहे हैं. मंदिर के अंदर भजन कीर्तन से लेकर पूजा और आरती समय-समय पर की जा रही है. भगवान को जो भी भोग चढ़ने चाहिए वह चढ़ाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर के अंदर भक्तों के आने पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. भक्त प्रभु के दर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं. फेसबुक, यूट्यूब सहित अन्य के माध्यम से लोग घर बैठे भगवान के दर्शन और पूजा-पाठ देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ISKON मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्याम प्रसाद दास का कहना है कि प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं. उसका पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है, जो भक्त मंदिर के बाहर आ रहे हैं उन्हें प्रसाद वितरित किया जा रहा है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाया जा रहा है.

krishna janmashtami
मंदिरों में मनाई जा रही जन्माष्टमी

वहीं, हर परिस्थिति से निपटने के लिए नोएडा पुलिस अपने आप को अलर्ट पर रखे हुए हैं. मंदिरों के अंदर से लेकर बाहर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. पुलिसकर्मी जहां वर्दी में निगरानी कर रहे हैं, वही लोकल इंटेलिजेंस और अन्य महिला पुरुष पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी लगाए गए हैं, जो हर किसी पर पैनी नजर रखे हुए हैं. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.

krishna janmashtami
सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ें : 'हरे राम हरे कृष्ण' की धुन पर थिरके एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सभी मंदिरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो कोविड-19 महामारी के प्रोटोकाल का पूरी तरीके से लोगों को पालन कराने में लगे हुए हैं. साथ ही हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिन मंदिरों में लोग दर्शन करने जा रहे हैं, वहां एक संख्या निर्धारित की गई है. उसी आधार पर लोग मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.