नई दिल्ली/नोएडा: चीरसी गांव में झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में कासना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 1 मोटर साइकिल व अवैध हथियार बरामद हुआ है.आरोपियों ने 10 जून को बच्चों के बीच हुई झगड़ा के बाद एक व्यक्ति के ऊपर गोली चला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और मौके से फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी पुलिस ने शनिवार को की है.
घंघौला से हुई गिरफ्तारी
कासना पुलिस ने शनिवार को 3 वांछित अभियुक्त सुमित कुमार, आदेश कुमार और ग्राम चौकीदार लोकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयोग 315 बोर तमंचा, और मोटर साइकिल को बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी सलेमपुर की नहर की पुलिया व पीर बाबा की मजार घंघौला से हुई है.
यह भी पढ़ें:-GTB Enclave: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से सात लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात
क्या है मामला
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 9 जून 21 को चीरसी गांव में गौरव शर्मा और सुमित भाटी के बीच झगड़े को लेकर विवाद हुआ था. जिसे मौके पर शांत कर दिया गया गया था, लेकिन अगले दिन 10 जून को सुमित भाटी ने अपने साथी आदेश के साथ मिलकर शिवकुमार शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था.
चौकीदार ने गोली चलाने के लिए उकसाया
इस संबंध में शिव कुमार के पुत्र गौरव ने थाना कासना पर मुकदमा धारा 341,307,506,109,116,120 बी आईपीसी सुमित, आदेश, अन्जू , शिम्पू और सचिन खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जांच में यह सामने आया है कि चीरसी के चौकीदार लोकेश शर्मा उर्फ बबली ने अभियुक्त को गोली चलाने के लिये उकसाया गया था और अवैध हथियार उपलब्ध कराये थे.