नई दिल्ली/काशीपुर/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक चालान का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां काशीपुर में खड़ी एक बाइक का नोएडा में चालान हो गया और वो बाइक स्कूटी बन गई. वाहन मालिक हरदेव सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब नोएडा से ई-चालान उत्तराखंड के काशीपुर उनके पते पर पहुंचा.
काशीपुर पुलिस ने ई-चालान को वापस नोएडा भेजा
दरअसल, अजीतपुर गांव के पास दभौरा मुस्तकम में रहने वाले हरदेव सिंह के पास होंडा की बाइक है. उसका नंबर UK 18E 6061 है. जो चालान नोएडा से हरदेव सिंह के पास आया है, उसमें लिखा है कि 28 सितम्बर की सुबह 9:35 मिनट 49 सेकंड पर UK 18E 6061 नंबर की स्कूटी गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा से गुजरी और स्कूटी चालक के पास हेलमेट नहीं था, इसलिए स्कूटी का ऑनलाइन चालान ₹600 शुल्क जमा करना होगा.
जब ऑनलाइन चालान हुआ तो वह नंबर काशीपुर का निकला और पुलिस ने ई-चालान हरदेव सिंह के घर भेज दिया. हालांकि, पुलिस को अब हकीकत पता चल गया है, काशीपुर पुलिस ने हरदेव सिंह के पास आए ई-चालान को वापस नोएडा भेज दिया है.