नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को नए जेवर-सिकंदराबाद मार्ग का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जेवर अपनी विश्वस्तरीय पहचान बना चुका है. लोगों के लिए आवागमन के साधन भी उसी स्तर के होने चाहिएं. अन्य मार्ग भी निर्मित कराए जाएंगे. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, प्रदेश व क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की वजह से जेवर आने-जाने वाले मुख्य जेवर-सिकंदराबाद मार्ग को एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी ने बंद कर दिया था. इससे क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही थीं. इसलिए लोगों की मांग और वैकल्पिक मार्ग की जरूरत को देखते हुए नया मार्ग बनाने का निर्णय लिया गया है. इस मार्ग को बनाने में 17 करोड़ 52 लाख रुपये का खर्च आएगा. यह मार्ग 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी देखें : जेवर विधायक और समर्थकों ने तोड़े नियम, यमुना एक्सप्रेस वे पर किया स्टंट
इस मार्ग के बनने से झाझर से मारहरा होते हुए सीधे बंकापुर के रास्ते जेवर पहुँचा जा सकता है. इसके बीच पड़ने वाले ग्राम कलूपुरा, कपना, गोविला, आकलपुर, भोयरा, भीकनपुर, नगला शाहपुर, मुढ़रह, कानपुर रन्हेरा, दस्तमपुर, पारोही आदि दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नए जेवर सिकंदराबाद मार्ग का उद्घाटन किया.
कहा कि जेवर अपनी विश्वस्तरीय पहचान बना चुका है. लोगों के लिए आवागमन के साधन भी उसी स्तर के होने चाहिए. अन्य मार्ग भी निर्मित कराए जाएंगे. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, प्रदेश व क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह, ललित सिंह, गुड्डा प्रधान, बुल्ले ठाकुर, नरेश जादौन, दीपक ठाकुर, संजय शर्मा, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.
गर्भवती महिलाओं की कराई गई गोद भराई, किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर एयरपोर्ट के लिए किए गए विस्थापन क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सीधे आमजन को मिल रहा है. सरकार की मंशा है कि सभी का विकास हो. इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, मोनू गर्ग, विकास राणा, संजय पाराशर, हंसराज सिंह व रोहताश सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप