ETV Bharat / city

जेवर थाना पुलिस ने गरीबों को किया राशन वितरित - गौतमबुद्धनगर पुलिस

ग्रेटर नोएडा (greater noida) के जेवर थाना पुलिस (Jewar police ) ने करीब 25 गरीब परिवारों में राशन वितरित (distributed ration poor people) किया. इसके साथ ही उन्हें कोरोना महामारी (corona epidemic) के प्रोटोकाल के संबंध में जागरूक करने का भी काम किया.

Jewar police
जेवर थाना पुलिस
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी (corona epidemic) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) का अवसर भले ही पैसे वालों पर ना पड़ रहा हो, पर उन करीब परिवार पर जरूर पड़ रहा है, जो या तो दिहाड़ी मजदूर हैं या रेहड़ी पटरी लगाने का काम करते हैं. उनके सामने सबसे बड़ी समस्या इस दौरान खाने-पीने की है, जिसे दूर करने का प्रयास गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar police) कर रही है. इसी कड़ी में जेवर थाना पुलिस (Jewar police ) ने करीब 25 गरीब परिवारों में राशन वितरित (distributed ration poor people) किया. इसके साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के प्रोटोकाल के संबंध में जागरूक करने का भी काम किया.

ये भी पढ़ें-Noida: कोविड-19 के दौर में बेजुबानों को सहारा दे रही HSA, क्लीनिक में हो रहा इलाज


गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में तमाम हेल्पलाइन नंबर चलाकर, जरूरतमंद लोगों को राशन और खाना देने का काम किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने 25 गरीब परिवारों को राशन वितरित करने का काम किया. इसमें पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, तेल, मसाला, मास्क और सैनिटाइजर शामिल था.

ज्वाइंट सीपी पुष्पांजलि माथुर (Joint CP Pushpanjali Mathur) का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर और समाजसेवी संगठनों की मदद से गरीब परिवारों की तलाश कर, उन्हें राशन देने का काम किया जा रहा है. पुलिस का यह लक्ष्य है कि इस महामारी के दौरान कोई भी परिवार भूखा ना रहे. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी (corona epidemic) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) का अवसर भले ही पैसे वालों पर ना पड़ रहा हो, पर उन करीब परिवार पर जरूर पड़ रहा है, जो या तो दिहाड़ी मजदूर हैं या रेहड़ी पटरी लगाने का काम करते हैं. उनके सामने सबसे बड़ी समस्या इस दौरान खाने-पीने की है, जिसे दूर करने का प्रयास गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar police) कर रही है. इसी कड़ी में जेवर थाना पुलिस (Jewar police ) ने करीब 25 गरीब परिवारों में राशन वितरित (distributed ration poor people) किया. इसके साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के प्रोटोकाल के संबंध में जागरूक करने का भी काम किया.

ये भी पढ़ें-Noida: कोविड-19 के दौर में बेजुबानों को सहारा दे रही HSA, क्लीनिक में हो रहा इलाज


गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में तमाम हेल्पलाइन नंबर चलाकर, जरूरतमंद लोगों को राशन और खाना देने का काम किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने 25 गरीब परिवारों को राशन वितरित करने का काम किया. इसमें पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, तेल, मसाला, मास्क और सैनिटाइजर शामिल था.

ज्वाइंट सीपी पुष्पांजलि माथुर (Joint CP Pushpanjali Mathur) का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर और समाजसेवी संगठनों की मदद से गरीब परिवारों की तलाश कर, उन्हें राशन देने का काम किया जा रहा है. पुलिस का यह लक्ष्य है कि इस महामारी के दौरान कोई भी परिवार भूखा ना रहे. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.