नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में सोमवार को आरिफ नाम के एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर थाना क्षेत्र के छोलस के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वह असलहा भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि हत्या करने के पीछे गाड़ी से टक्कर लगना और उसके बाद विवाद होना था. जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने आरिफ को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरिफ की हत्या को दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया था.
जारचा पुलिस ने धारा 147/148/149/323/504/506/307/302/34 आईपीसी के तहत हत्या के अभियोग में आरोपी वांछित अभियुक्तों तैमूर पुत्र याकूब निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा को घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल 0.32 बोर और अरबाज पुत्र याकूब निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर को एक तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ प्राइमरी स्कूल तिराहा ग्राम छोलस से गिरफ्तार किया.
![Jarcha police revealed murder within 24 hours both accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-hatya-khulasa-vis-dl10007_26042022223115_2604f_1650992475_164.jpg)
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि सोमवार को अभियुक्त अरबाज को मृतक आरिफ की गाडी से टक्कर लग गई थी. इस पर आरिफ और अरबाज में झगड़ा हो गया था. आरिफ ने अरबाज के साथ मारपीट की. जिसकी सूचना अरबाज ने अपने भाई तैमूर को दी. तैमूर व अरबाज दोनों अवैध हथियार लेकर आरिफ को ढूंढते हुए मुरसलीन की बैठक पर आए. आरिफ के साथ मुरसलीन की बैठक के सामने झगडा हुआ. तैमूर ने आरिफ को पिस्टल से गोली मार दी. जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान आरिफ की मृत्यु हो गई. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
![Jarcha police revealed murder within 24 hours both accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-hatya-khulasa-vis-dl10007_26042022223115_2604f_1650992475_982.jpg)