नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कार के जरिए शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वाले दो शातिर शराब तस्करों को ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के महाराणा कुंभा इंटर कॉलेज के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने दो दर्जन अवैध शराब की बोतल और एक दर्जन बियर की कैन बरामद की.
पुलिस ने बरामद की शराब और कार
थाना जारचा पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर अभियुक्त मनोज और ओमपाल को महाराणा कुंभा इंटर कॉलेज जारचा के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 12 बियर की कैन और शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी पुलिस ने बरामद किया.
ये भी पढ़ें:-तिगड़ी थाना: शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया एक आरोपी, कार भी बरामद
महंगे दामों पर बेचते थे शराब
इस मामले को लेकर जारचा थाना के इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं और यह कम दामों पर शराब और बीयर खरीदते हैं और महंगे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं. इनके खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है. इसके साथ ही इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.