नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में ITBP की 39वीं बटालियन कैम्पस में मंगलवार को 10वें ऑल इंडिया पुलिस ऑर्चरी चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह हुआ. इस समारोह में गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग के विशेष सचिव वी.एस.के. कौमुदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस ऑल इंडिया पुलिस ऑर्चरी चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं. 9 से 13 नवम्बर तक चलने वाली इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में 350 से अधिक पुरुष और महिला तीरंदाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
इस चैंपियनशिप में हाई क्वॉलिटी प्रोफेशनल अरेंजमेंट के लिए ITBP की प्रशंसा करते हुए विशेष सचिव वी.एस.के. कौमुदी ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप देश के पुलिस बलों की तीरंदाजी प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच रहा है. इस मौके पर ITBP के DG संजय अरोड़ा ने मुख्य अतिथि और प्रतिभाग करने वाली टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि ITBP ने चैंपियनशिप के लिए सभी जरूरी अरेंजमेंट्स किए हैं. पिछले कुछ वर्षों में विशेष रूप से तीरंदाजी के क्षेत्र में ITBP ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
इसे भी पढ़ें : ITBP के 'अर्जुन': नक्सलगढ़ के बच्चे गढ़ रहे तीरंदाजी में भविष्य
ITBP की ट्रेनिंग सेल के IG आईएस दुहन ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि ITBP दूसरी बार इस अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है. वर्षों से इस तरह की अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप का आयोजन करना ITBP के लिए सम्मान की बात है. अखिल भारतीय पुलिस खेलों का पहला आयोजन 1951 में किया गया था. तीरंदाजी को 2013 से AIPSCB द्वारा वार्षिक पुलिस खेलों की सूची में शामिल किया गया था. ITBP ने पहली अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी 2014 में की थी. इस बार आयोजित 10वें ऑल इंडिया पुलिस ऑर्चरी चैंपियनशिप का समापन 13 नवम्बर होगा.