ETV Bharat / city

मारपीट के मामले में ITBP का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर - नोएडा में आईटीबीपी का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने बुधवार की रात जगत पुलिस चौकी परिसर में घुसकर एक कारोबारी को धारदार हथियार से घायल कर दिया था. इस मामले में आरोपी ITBP के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

noida crime news
नोएडा अपराध समाचार
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने बुधवार की रात जगत पुलिस चौकी परिसर में घुसकर एक कारोबारी को धारदार हथियार से घायल कर दिया था. लापरवाही बरतने के मामले को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के चौकी प्रभारी हरि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी ITBP (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के सब इंस्पेक्टर पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. सब इंस्पेक्टर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. साथ ही चोरी की गाड़ी पर लगे फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद कर लिए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि बुधवार रात आरोपी पंकज चौधरी का पीड़ित के साथ गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें अभियुक्त ने अपने सह आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा कार सवार चार आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में आरोपी पंकज चौधरी व अन्य आरोपियों के नाम सामने आए. अभियुक्त को थाना बीटा-2 पुलिस ने आईटीबीपी कैम्प कार्यालय सूरजपुर से फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने बुधवार की रात जगत पुलिस चौकी परिसर में घुसकर एक कारोबारी को धारदार हथियार से घायल कर दिया था. लापरवाही बरतने के मामले को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के चौकी प्रभारी हरि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी ITBP (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के सब इंस्पेक्टर पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. सब इंस्पेक्टर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. साथ ही चोरी की गाड़ी पर लगे फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद कर लिए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि बुधवार रात आरोपी पंकज चौधरी का पीड़ित के साथ गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें अभियुक्त ने अपने सह आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा कार सवार चार आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में आरोपी पंकज चौधरी व अन्य आरोपियों के नाम सामने आए. अभियुक्त को थाना बीटा-2 पुलिस ने आईटीबीपी कैम्प कार्यालय सूरजपुर से फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आईटीबीपी का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.