नई दिल्ली: यूपी का शो विंडो और इंडस्ट्री हब कहे जाने वाले नोएडा में इंडस्ट्री खुलने को लेकर NEA (नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एल.वाई के साथ बैठक की. बैठक के बाद नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी और जिले में उद्योग खुलने पर आश्वसन दिया गया है. कंटेनमेंट ज़ोन की परिधि को भी कम करने की बात कही गई है.
NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक फ्रूटफुल रही है. उन्होंने कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है क्योंकि DM ने बताया कि देर रात शासन से आदेश आ गए हैं, उद्योग खोलने के लिए किसी विभाग से अनुमति की जरूरत नहीं है.
कटेनमेंट ज़ोन में मिली रियायत
अध्यक्ष विपिन मल्हन ने जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन में कुछ शर्ते रखी गई है और कुछ रियायतें भी दी गई है. जहां पहले एक कोरोना वायरस संक्रमित था उसके 400 मीटर के दायरे को घटाकर 250 मीटर कर दिया गया और एक ज़्यादा केस होने की स्तिथि में एक किलोमीटर के दायरे को घटकर 500 मीटर कर दिया गया है.
अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौटेगी
NEA अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि उद्योग खुलने से अर्थव्यवस्था दोबारा से पटरी पर आएगी. नोएडा में कंटेनमेंट ज़ोन की वजह से तकरीबन 5 हज़ार उद्योग बंद थे लेकिन नई गाइडलाइंस आने के बाद 3500-4000 हज़ार उद्योग दोबारा खुल सकेंगे.